ब्यूरो रिपोर्ट वंश बहादुर सिंह
ब्लॉक संसाधन केंद्र घुरवारा में राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक जी के द्वारा किया गया । परीक्षा के समय एसआरजी सुनील यादव के द्वारा परीक्षा का निरीक्षण किया गया। एआरपी अनुराग राठौर ने परीक्षा के संचालन में नोडल के रूप में विशेष योगदान दिया । खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक व डीसी संजीव, डीसी सत्यम के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा बच्चों को और परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया गया। ए आर पी मो इरफान खान, विनोद अग्निहोत्री, मधु सिंह, सुशील जी ने परीक्षा को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। मंच का संचालन जिला महामंत्री सियाराम सोनकर के द्वारा किया गया। इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह जिला उपाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल, शैलेंद्र, विपिन, शिवप्रकाश, पूजा, संजय मोहन, हरिबंब नाथ, जगत नारायण, रश्मि, इला, विनोद कुमार व बच्चों के साथ आए हुए समस्त विद्यालयों के अध्यापक व अभिभावक तथा बीआरसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।