रायबरेली में शारदीय नवरात्रि के तहत होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर डीएम एसपी ने अधिकारियों व नगर पालिका के साथ घाटों का निरीक्षण किया है तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजघाट स्थित सई नदी पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ विसर्जन स्थल पर पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था लाइटिंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि यहां राजघाट सई नदी में चल रहे नवरात्रि पर्व के बाद 11 से लेकर 13 तारीख के बीच में मूर्ति विसर्जन होना है। जिसकी तैयारियां का जायजा लिया गया है जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई तथा लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी तरह की कोई लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।