News Nation Bharat
एस्ट्रो

Shardiya Navratri Puja 2024 : सप्तमी में मां कालरात्रि की होगी पूजा, आइए जानते हैं मां कालरात्रि पूजा-विधि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कल नवरात्रि के पावन पर्व का सातवां दिन है। नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। कल मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना की जाएगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार असुरों के राजा रक्तबीज का संहार करने के लिए मां दुर्गा ने मां कालरात्रि का रूप लिया था। मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना करने से जीवन में आने वाली समस्त बाधाएं दूर हो जाती हैं। मां की कृपा से शनिदेव का अशुभ प्रभाव भी नहीं पड़ता है। आइए जानते हैं आज किस समय पूजा करना शुभ होता है और किस समय पूजा नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं मां कालरात्रि पूजा-विधि, मंत्र, भोग, आरती, महत्व और शुभ मुहूर्त…

पूजा शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 04:44 ए एम से 05:35 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:43 ए एम से 12:28 पी एम
विजय मुहूर्त- 01:59 पी एम से 02:44 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:46 पी एम से 06:11 पी एम
अमृत काल- 03:15 पी एम से 04:48 पी एम
निशिता मुहूर्त- 11:41 पी एम से 12:31 ए एम, अक्टूबर 22
त्रिपुष्कर योग- 07:54 पी एम से 09:53 पी एम

मां कालरात्रि पूजा विधि…

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें। मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं।
मां को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां को लाल रंग पसंद है।मां को स्नान कराने के बाद पुष्प अर्पित करें।
मां को रोली कुमकुम लगाएं। मां को मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल अर्पित करें।मां कालरात्रि को शहद का भोग अवश्य लगाएं।
मां कालरात्रि का अधिक से अधिक ध्यान करें। मां की आरती भी करें।

मां कालरात्रि का सिद्ध मंत्र

‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’

मंत्र

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

मां कालरात्रि की पूजा का महत्व…

मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है।
मां कालरात्रि की कृपा से बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
मां कालरात्रि दुष्टों और शत्रुओं का संहार करने वाली हैं।
मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना करने से तनाव भी दूर हो जाता है।

मां कालरात्रि की आरती

कालरात्रि जय जय महाकाली
काल के मुंह से बचाने वाली
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा
महा चंडी तेरा अवतारा
पृथ्वी और आकाश पर सारा
महाकाली है तेरा पसारा
खंडा खप्पर रखने वाली
दुष्टों का लहू चखने वाली
कलकत्ता स्थान तुम्हारा
सब जगह देखूं तेरा नजारा
सभी देवता सब नर नारी
गावे स्तुति सभी तुम्हारी
रक्तदंता और अन्नपूर्णा
कृपा करे तो कोई भी दु:ख ना
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवे
महाकाली मां जिसे बचावे
तू भी ‘भक्त’ प्रेम से कह
कालरात्रि मां तेरी जय

Related posts

Aaj Ka Panchang 16 अगस्त 2024 : आज का पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

News Desk

Aaj Ka Panchang 27 फरवरी 2025 : आज का पंचांग से जानें 27 फरवरी 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Rashifal 16 मार्च 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

News Desk

Leave a Comment