रायबरेली में उत्तर प्रदेश पुलिस की संपत्ति सार्वजनिक संपत्ति बन गई है। थाने की गाड़ी को अज्ञात युवक द्वारा निजी कार्यों में प्रयोग किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 11:30 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाजार में मुंशीगंज चौकी इंचार्ज करुणा शंकर तिवारी की लापरवाही अपराधों को अंजाम दे रही है। यहां भदोखर थाने की गाड़ी को अज्ञात युवक द्वारा निजी कार्यों में प्रयोग किया जा रहा है। यहां पुलिसकर्मी की जगह बाइक पर एक अज्ञात युवक का पुलिस बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वायरल वीडियो पुलिस विभाग की किरकिरी कर रहा है। यह पुलिस बाइक पवन मोबाइल की बताई जा रही है।
इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बताया है कि मामले की जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो मुंशीगंज चौकी इंचार्ज करुणा शंकर तिवारी की लापरवाही के चलते आए दिन यह युवक पुलिस की गाड़ियों को बाजारों में घूम कर उसका दुरुपयोग करता है और चौकी का कार्यभार भी यही संभालता है।