News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

फ़ायरिंग की घटना से दहला जयभीमनगर, दिनदहाड़े दबंगों ने मकान पर की फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

थाना क्षेत्र भावनपुर की जयभीमनगर कॉलोनी में पुराने विवाद के चलते आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान गोली किसी को नहीं लगी नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। उधर दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ करते हुए मौके से कई खोखे बरामद करते हुए सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

जयभीमनगर कॉलोनी निवासी गोविंदा पुत्र रामकुमार ने बताया कि एक माह पूर्व उनका किसी बात को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थीं। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गोविंदा ने बताया कि शनिवार को वह और उसके पिता रामकुमार घर पर मौजूद थे। इसी दौरान अजय पुत्र सोकन्द्र, आकाश, सोमबीर, अमन बदामी, आकाश, निशान, हिमांशु, मोनू गनदा आदि हथियारों से लैस होकर उनके घर पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए कैमरे तोड़ डाले और पथराव करके फरार हो गए। वही फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही घटना की जानकारी पर सीओ नवीना शुक्ला थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

झारखंड सरकार द्वारा जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में जल जीवन मिशन कार्यक्रम दूसरा दिन सम्पन्न

Manisha Kumari

एनएसयूआई के बैनर तले धनबाद के लाहरडीह मोड एवं कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत

Manisha Kumari

भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा खरीद एवं विपणन सहायता योजना (PMS Scheme) के तहत एक दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (GeM) पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार) का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment