- कोयला खदानों में रिक्त पदों पर हो बहाली : के.लक्ष्मा रेड्डी
बृहस्पतिवार को दिल्ली में स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में विक्रम देव दत्त से भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय मजदूर संघ के कोल उद्योग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी के नेतृत्व में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, महामंत्री सुजीत सिंह, उप महामंत्री आशीष मूर्ति, रंजन बेहरा, सुश्री सुष्मिता पटेल कोल सचिव भारत सरकार से भेंट किए, भेंट के दौरान रुपिंदर बरार उपस्थित रहीं। वही कोल उधोग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि आज हम सभी कोल सचिव से भेंट कर कोयला कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं के लेकर अपने संगठन की ओर सभी समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया। जैसे अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के 19 वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में पारित विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गई । स्थाई कर्मचारियों के निरंतर घटती संख्या पर संगठन द्वारा चिंता जताते हुए अंकुश लगाने की बात कही गई। स्थाई कर्मचारियों उत्पादन में अधिक भागीदारी बढ़ाने की बात कही गई। कोयला उधोग में कार्यरत कर्मचारियों की पेंशन में स्थिरता प्रदान करने हेतु शेष 10 रुपये राशि को बढ़ाकर 20 रुपये प्रति टन करने की मांग रखी गई। जिस पर कोल इंडिया चेयरमैन ने भी गंभीरता पूर्वक जल्द ही सकारात्मक पहल करने की बात कही कोयला उद्योग में कार्यरत गैर खनन में कार्य कर रहे सभी ठेका श्रमिको जो एचपीसी के तहत कवरेज नही होते आ रहे है। उनको भी कवरेज करते हुए राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान जो अधिक हो मुहैया कराया जाए साथ ही ठेका श्रमिको के आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कराया जाए साथ ही स्थाई कर्मचारियों के सेवानिवृत्त के बाद आवास आबंटन करने की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। इसके आलावे उत्पादन बढ़ाने हेतु कोल इंडिया के सभी सब्सिडियरी जहाँ जहाँ माइंस विस्तारीकरण की समस्या है। उपरोक्त समस्याओं को निराकरण प्रबंधन एवं सरकार मिल कर करे माइंस में बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। सभी सब्सिडियरी में जल्द से जल्द सुपर मल्टी सिटी स्पेशलिस्ट आस्पताल का निर्माण कराया जाए, न्यूनतम पेंशन की राशि एक हजार से वृद्धि कर 5000/₹ करने की मांग किए तथा सीएमपीएफ कार्यप्रणाली को शत प्रतिशत ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण किया जाए जैसे अन्य प्रमुख विषयों पर संगठन द्वारा कोल सचिव भारत सरकार को अवगत कराया गया। जिसे कोल सचिव द्वारा जल्द ही सभी विषयों पर सकारात्मक पहल की आश्वासन दिए उपरोक्त विषय की जानकारी अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी अनुप सिंह ने दिया।