News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो मे पशुओं के गले में लगा रहे हैं रेडियम बेल्ट, सड़क हादसों में लाई जाएगी कमी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

फुसरो में आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाने का काम चल रहा है। फुसरो नया रोड के छात्रो द्वारा यह पहल की जा रही है। उनका मानना है कि इस पहल से सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है। इसके लिए विशेष तरह की 500 रेडियम बेल्ट बनवाई गई हैं, हालांकि छात्रों ने अब तक करीब 100 पशुओं के गले में ये रेडियम बेल्ट बांध चुकी है। सड़कों पर होने वाले हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है। अनेक बार ऐसा होता है कि सड़क पर चलने वाले आवारा पशु हादसे का कारण बनते रहते हैं। ये रेडियम इन पशुओं के गले में एक सिग्नल का कमा करेगी, ऐसे में रात के दौरान वाहनों की लाइट से ये रेडियम बेल्ट चमकने लगेगी, जिससे इस तरह के सड़क हादसों में कमी लाई जा सकेगी। जिसमें उपस्थित आदित्य सिंह, बादल राज, शुभम् गुप्ता, जयनाथ कुमार, राहुल यादव, नवीन कुमार महतो, अंकित मिश्रा, चंदन कुमार, आश्विनी मिश्रा ने बताई कि “हम रात के समय इन पशुओं और वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए यह कर रहे हैं। हम उच्च क्वालिटी के रेडियम टेप का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह से जानवरों के गले में ये बेल्ट लगाना शुरू कर दिये थे।” गौरतलब है कि भारत देश में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है। ये हादसे कई कारणों से होते हैं, लेकिन इनमें ये आवारा पशु भी प्रमुखता से आते हैं। आंकड़ों की बात करें तो हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है। इस तरह से हर दिन सड़क हादसों में करीब 400 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। सरकार ने इन सड़क हादसों की संख्या में लाने के लिए बीते साल नए परिवहन नियमों को भी लागू कर दिया, जिसके चलते यातायात नियम तोड़ने के बाद अब भारी जुर्माना पड़ता है।

Related posts

झारखंड चुनाव से पहले BJP को झटका! लुईस-गणेश, अनंत और कुणाल समेत कई नेता JMM में शामिल

Manisha Kumari

विधानसभा चुनाव : झारखंड में 13 नवंबर व 20 नवंबर और महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होंगे मतदान, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे

News Desk

होली को लेकर कथारा ओपी मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment