मंगलवार को सतबरवा प्रखंड के अंतर्गत पांकी विधानसभा क्षेत्र में पडनेवाले चार पंचायतों घुटूआ, रेवारातू, धावाडीह तथा बोहिता में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पांकी से भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता के समर्थन में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर लोगों से कमल फूल छाप का बटन दबाकर डॉ मेहता को एक बार फिर से विधायक बनाने की अपील किया। जुलूस में शामिल युवा भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि डॉ मेहता का कार्यकाल पांकी में शानदार रहा है।भाजपा ही राज्य का विकास कर सकती है। उन्होंने लोगों से आगामी 13 नवंबर को बढ़चढकर भाजपा को वोट देने का आहवान किया। मौक पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा, राजेन्द्र सिह चेरो, अघन सिह, चरखु तुरी, धर्मेंद्र सिंह, भुवनेश्वर तुरी, महेश प्रसाद यादव, महामंत्री चंचल यादव, संदीप यादव, प्रवेश यादव, उदय सिंह, मनोज सिंह, मनोज यादव, विश्वनाथ यादव, दिनेश साव, मुधिर साहु, भाजयुमो उपाध्यक्ष अनुज चन्द्रवशी, किशुन साव, सोनु तुरी सहित सैकडो लोग शामिल हुए।