News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : एसडीएम सलोन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

समाज सेवा सबसे पुनीत कार्य समाज का विकास पुरुष एवं महिला दोनों के सहयोग से संभव। उप जिला अधिकारी ने भारत स्काउट गाइड संस्था के बच्चों ने दुर्गा पूजा पंडाल एवं दशहरा मेला जैसे पावन पर्व पर अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई। इससे प्रसन्न होकर अध्यक्ष नगर पंचायत सलोन चंद्रशेखर रस्तोगी ने बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को तहसील थाना परिसर में उप जिला अधिकारी मिथिलेश तिवारी जी की अध्यक्षता में अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित और कहा कि धन्य है ऐसे अभिभावक जिन्होंने बच्चों में समाज सेवा की भावना जागृत की। उप जिला अधिकारी महोदय ने कहा समाज का विकास महिला एवं पुरुष दोनों के सहयोग से संभव है । बच्चों द्वारा समाज सेवा का कार्य एक सराहनीय कदम है। धन्य है ऐसे अभिभावक जिन्होंने बच्चों में शुरू ही से समाज सेवा की भावना जागृत की । इस अवसर पर इंस्पेक्टर कोतवाली सलोंन जेपी सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए आत्मविश्वास जागृत कर सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया। वर्षा तंबर महिला प्रभारी ने मिशन शक्ति की जानकारी उपस्थित गाइड एवं महिलाओं को दी और कहा कि हमे स्वावलंबन एवं आत्मविश्वास के साथ दृढ़ता से किसी संकट का मुकाबला करना चाहिए। डायल 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1091 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बेटियों में आत्मविश्वास एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड डॉक्टर साधना शर्मा ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों के लगभग 75 स्काउट गाइड के बच्चे दीक्षा ले रहे हैं। उनके अभिभावक भी यहा मौजूद हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अभिभावको को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जाना एक सराहनीय कदम है । इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान, सुरेखा देवी गाइड कैप्टन, मोहम्मद शादाब, रोशनी, दीपक मौर्य, अनुज कुमार, अभिभावक सरजू देवी, शांति देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी आदि ने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का संकल्प लिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

Related posts

BSA ऑफिश के सामने आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका संगठन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

News Desk

रायबरेली : ग्राम प्रधान द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पंचायत भवन मे झंडा रोहण किया गया

News Desk

जारंगडीह पुल की सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों में सम्भावित दुर्घटना की खतरा

News Desk

Leave a Comment