News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली फतेहपुर बॉर्डर पर लखनऊ बांदा हाईवे पर देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली फतेहपुर बॉर्डर पर लखनऊ बांदा हाईवे पर देर रात करीब 1:00 बजे भीषण हादसा हुआ है। जिसमें दो डंफ़र ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। रफ्तार इतनी अधिक थी कि हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई, जो तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है। एक डंफ़र ट्रक में ड्राइवर क्लीनर फस गए। जिससे उन दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि दूसरे डंफ़र ट्रक के ड्राइवर क्लीनर मौके से गायब हो गए। हादसे के बाद फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थी। उधर हादसे की वजह से हाइवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। रायबरेली और फतेहपुर दोनों जिले की पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद जले ट्रकों को हाइवे से हटवाकर जाम को खुलवाया, फिलहाल अभी पूरी तरीके से जलने की वजह से दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही ट्रक की पहचान हुई है। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

ड्रग माफिया से कनेक्शन के आरोप में इंदौर में आजाद नगर थाने का सिपाही गिरफ्तार

Manisha Kumari

दो अलग अलग जगहों पर पागल सियार के हमले से अधेड़ महिला  व पुरुष घायल

Manisha Kumari

कस्तूरबा संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment