लाइट और भोजन की व्यवस्था होगी निशुल्क : मेला कमेटी
शिवगढ़ : नगर पंचायत शिवगढ़ अंतर्गत बाबा ब्रह्मदेव का दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बाबा ब्रह्म देव स्थान नगर पंचायत शिवगढ़ वार्ड नंबर 12 सिंहपुर जिला रायबरेली में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला दिनांक 12 नवंबर दिन मंगलवार व 13 नवंबर दिन बुधवार आयोजित किया जाएगा। आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाएं और मेले का आनंद लें। मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 12 नवंबर दिन मंगलवार को रामलीला वह रात्रि में नौटंकी का आयोजन किया जाएगा तथा 13 नवंबर दिन बुधवार को पुनः रामलीला का आयोजन किया जाएगा। मेले में दुकानदारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा लाइट और भोजन की व्यवस्था, सुरक्षा मेला कमेटी द्वारा निशुल्क की जाएगी। मेला कमेटी के सदस्यों में अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रेम शंकर गोस्वामी, भानु श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा, सुधांशु श्रीवास्तव पंडित ओमप्रकाश, संत सेवक सिंह, रामबरन सिंह, वीरेंद्र सिंह, विकास गोस्वामी, गोस्वामी, राधे कश्यप, कुंवर सिंह, मुन्ना सिंह, रणजीत सिंह, जग प्रसाद चतुर्वेदी, संजू चतुर्वेदी शामिल है।