News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : गोआश्रय स्थलों में गोसेवा कार्य हुआ संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया है कि दिनांक 09 नवम्बर-2024 को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जनपद रायबरेली में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों का पूजन किया गया। समाज के गणमान्य लोगों को गोवंश आश्रय स्थल में आमंत्रित कर गो सेवा कार्य करवाया गया तथा स्थानीय लोगों को गोसेवा व गो आधारित कृषि को अपनाने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड राही स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल चक सिरहिरा कनौली में जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी राही गौरी राठौड़, पशु चिकित्साधिकारी राही बा० राजेन्द्र कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज गुप्ता, विश्व हिन्दू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह बिसेन, रेनू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बोध कुमार सिंह, अंजनी सिंह व गो सेवकों की उपस्थिति में गो पूजन किया गया तथा उनके द्वारा, संरक्षित गोवंशों को भूसे व हरे चारे के साथ गुड़, चना, लैया. आटा, केले व अन्य फल-सब्जियों खिलायी गयी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गोवंश अश्रय स्थल का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें गोवंश आश्रय स्थल संचालन समिति को पर्याप्त भूसा भण्डारण करने को निर्देशित किया गया तथा परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश अपेक्षाकृत कमजोर प्रतीत होने पर, संचालन समिति को नियमित रूप से हरा चारा व पौष्टिक आहार दिये जाने को भी निर्देशित किया गया।

विश्व हिन्दू महासंघ से सूरज सिंह बिसेन जी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गो-आधारित कृषि व गोपालन की महिमा के बारे में जानकारी दी गयी तथा सभी को अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ व अन्य शुभ अवसरों पर गोशालाओं में दान, गोसेवा आदि प्रकल्प करवाने का आवाहन किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने आत्मसात करने का प्रण लिया। जिला भाजपा इकाई से श्रीमती रेनू सिंह जी ने भी गो पूजन कर गोवंशों को गुड़ व हरा चारा खिलाया और जीवनपर्यन्त गो-सेवा करने का संकल्प लिया।

Related posts

क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सह कोल व्यावसायी कि मनाईं गई तिसरी पुण्यतिथि

Manisha Kumari

कृष्णापुर ताला की गौशाला में लापरवाही व अव्यवस्थाओं के चलते हो रही मौतों पर जिम्मेदार मौन

PRIYA SINGH

चैती छठ: खरना संपन्न, रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की होगी आराधना

Manisha Kumari

Leave a Comment