News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिता समाप्त, उपजिलाधिकारी ने विजेताओं को दिए मेडल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जनपद रामपुर की नगर पालिका टांडा में परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय, ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता टांडा के मनसब अली स्टेडियम में हुई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर स्तर की बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें चक्का फेंक में बादली के विवेक एवं गोला फेंक में लखीमपुर के सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता बालकों को उपजिलाधिकारी विकास कुमार वर्मा ने मेडल पहना एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

शनिवार को हुई खेल प्रतियोगिताओं में 100 एवं 200 मीटर की दौड़ में समीर ने बाजी मारी। जबकि बालिकाओं की 100 एवं 200 मीटर की दौड़ में छाया और स्वालेहा ने बाजी मारी। सबसे पहले बालकों की 400 मीटर की रेस हुई। जिसमें लोदीपुर के समीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर पीपली नायक का मोहम्मद सानिब रहा। बालिका वर्ग की 400 मीटर की रेस में पीपलीनायक की गुड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कंपोजिट स्कूल सरकथल की छाया रही। बालिकाओं की 600 मीटर की रेस में पीपली नायक की गुड़िया अव्वल रही। दूसरे स्थान पर शादीनगर हजीरा की सोनिया रही। बालकों की 600 मीटर की रेस में पीपली नायक का सानिब तेज दौड़ा। दूसरे स्थान पर सरकथल का देव रहा। बालकों की ऊंची कूद में बिजारखाता का सानिब प्रथम स्थान पर रहा। दूसरा स्थान ने लंबीकूद में बादली का रवि विजेता बना। वहीं, दूसरे स्थान पर लांबाखेड़ा का आरिफ मियां रहा। जूनियर स्तर की खो-खो में पीपलीनायक की टीम विजयी रही। दूसरे स्थान पर दूंदावाला रहा। लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कन्या टांडा एवं सरकथल की बालिकाओं ने बाजी मारी। गोला फेंक में लखीमपुर का सचिन विजेता बना। दूसरे स्थान पर लांबाखेड़ा का आरिफ मियां रहा। चक्का फेंक में बादली का विवेक रहा। दूसरा स्थान लखीमपुर के सचिन ने प्राप्त किया। योगा में पसियापुरा की टीम ने बाजी मारी। कबड्डी में शादीनगर हजीरा एवं पीपलीनायक की टीम विजेता बनी। उपजिला अधिकारी विकास कुमार वर्मा ने विजेता बालक एवं बालिकाओं को मेडल पहना एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा हार-जीत तो खेलों का एक हिस्सा है। सबसे बड़ी बात है खेलों में प्रतिभाग करना है। उन्होंने बच्चों से खूब पढ़ने और आगे बढ़ने की नसीहत की। जबकि बीइओ ने मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। खंड शिक्षाधिकारी बबीता सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी शिक्षकों एवं शिक्षक संगठनों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन नफासत अली ने किया।

इस दौरान जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश कुमार, ब्लॉक मंत्री मोहम्मद तनवीर, जय पाल सिंह, धर्म पाल सिंह, राजीव कुमार, निर्देशलता, सीमा शर्मा, निसार हुसैन, हिमदिप सिंह, रवि कुमार, रेनू वर्मा, विनोद कुमार, नीतू सिंह, गोविंद सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सुखलाल सिंह, आनंद सिंह भंडारी, अतीक अहमद, जुल्फिकार अली बहार, ऋषि पाल, प्रेम बाबू सैनी, ओमपाल, सत्य पाल, भारत भूषण शर्मा, सईदुज्जफर रहमानी, मोहमद मुस्तफा, अब्दुल रऊफ, डॉ. आदर्श कुमार, तहसीन आलम खां, अरविंद कुमार, चंद्र शेखर, डॉक्टर असद रहमानी, मौलाना सादिक, तस्लीम अहमद, डा. पदम सिंह, मनोज निमेष, तहसीन आलम खां, डॉक्टर राकेश, एहसानुल हक, उमर फारूक आदि मौजूद रहे।

Related posts

पिछरी में मना सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर झूमे लोग

Manisha Kumari

झारखंड चुनाव को लेकर BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज शामिल

Manisha Kumari

एफ़डीडीआई में एडमिशन की अंतिम तिथि 30अप्रैल : निदेशक सुनील द्विवेदी

Manisha Kumari

Leave a Comment