News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भाजपा द्वारा प्रसारित विज्ञापन एवं गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और शिकायत दर्ज कराई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : आज झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर भाजपा द्वारा प्रसारित विज्ञापन एवं गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और शिकायत दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता ऋकेश सिंह के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखंड को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के विरुद्ध उनके द्वारा पलामू के छतरपुर विधानसभा में दिनांक 09/11/2024 को एक जनसभा में राहुल गांधी जी का उल्लेख कर कश्मीर में धारा 370 की वापसी, एस.सी/ एस.टी., ओ. बी. सी. का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यक विशेष कर मुस्लिम समुदाय को दे देने जैसे झूठे ब्यान बाजी पर शिकायत दर्ज कराते हुए करवाई की मांग की गई। अमित शाह का इस प्रकार दिया गया भाषण झूठा, मानहानिकारक और समाज में विद्वेष फैलाने वाला है, जो की आदर्श आचार संहिता का प्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन है, यह ब्यान वोटो के ध्रुवीकरण, समाज में तनाव और चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया गया है।

इसके साथ ही साथ चुनाव आयोग को कहा गया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद के नेता तेजस्वी यादव का भ्रामक विज्ञापन सोशल मीडिया के द्वारा भाजपा करा रहीं है। जिससे समाज का ताना-बाना खत्म हो रहा है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। कृपया इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई की जाये।

Related posts

कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ

Manisha Kumari

छठ गीत और शारदा सिन्हा जी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं : मृणालिनी अखौरी

Manisha Kumari

श्री हनुमंत सह शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 17 अप्रैल से शुरू

Manisha Kumari

Leave a Comment