News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

नसीराबाद थाने की पुलिस की सूझबूझ से बवाल होने से बचा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में पुलिस की सूझ बूझ से एक बड़ी घटना टल गई। यहाँ एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई न की होती तो साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता था। मामला नसीराबाद थाना इलाके का है। यहाँ एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ईरिक्शा पर प्लास्टिक के बड़े बड़े डब्बे लदे हैं और पास में ही एक गाय घायलावस्था में दिख रही है। वीडियो वायरल करने वालों ने वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ई रिक्शा चालक डब्बो में गौ मांस लेकर जा रहा है और पास में पड़ी गाय को बताया कि इसका वध करने ले जा रहा था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत वीडियो की जानकारी एकत्रित कर बताया कि छुट्टा गाय थी। जिसे ई रिक्शा से मामूली टक्कर लगी थी। टक्कर के बाद गाय वहीं गिरी और थोड़ी देर बाद खुद चली गई। उधर जिन प्लास्टिक के डब्बो में गौ मांस होना बताया जा रहा था। उनमें पुलिस के मुताबिक मुर्गों को काटने के बाद उनके शरीर का न खाने योग्य भाग था, जिसे मछलियों के लिए चारे के तौर पर ले जाया जा रहा था।

Related posts

रायबरेली : बेला भेला में सदर विधायक व डीएम ने मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का किया भूमि पूजन

Manisha Kumari

Budget 2024 : हमें किसी की भीख नहीं चाहिए, बंगाल से जलते हैं पीएम मोदी’, बजट पर ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया

News Desk

रांची बनी साहस, पर्यावरण और प्रेरणा का केंद्र, हिमालयन कॉन्क्लेव 2025 में जुटे 25 दिग्गज पर्वतारोही

Manisha Kumari

Leave a Comment