News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

वन माफियों ने वन विभाग से चंद कदम दूरी पर राजमार्ग के किनारे दिन दहाड़े काटे नीम के तीन वृक्ष

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में इन दिनों पुलिस व वन विभाग कि सांठ-गांठ से वन माफिया दिन रात क्षेत्र कि हरियाली उजाड़ रहे हैं। हद तो तब पार होती है जब हरियाली उजाड़ने के मामले कि कोई ग्रामीण शिकायत भी कर देता है, तब भी वन विभाग के जिम्मेदार कार्यवाही करने को तैयार नहीं होते। दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित राजापुर माफी गांव का है। जहां रायबरेली – प्रतापगढ़ मार्ग पर मौजूद वन विभाग के कार्यालय से लगभग महज पांच सौ मीटर दूर फायर स्टेशन के किनारे के किनारे खड़े तीन नीम के हरे वृक्षों को दिनदहाड़े वन माफियों ने बेख़ौफ़ ढंग से काट लिया। यहां तक कि वर्तमान समय में भी एक वृक्ष धराशाई होकर गिरा पड़ा हुआ है। जिसको ले जाने कि ताक में वन माफिया लगे हुए हैं। नाम न छापने कि शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग तो वन माफियों से मिला ही है। सूचना देने पर एक युवक को पुलिस सलोन थाना उठा ले गई। जहां शांतिभंग में जेल भेजने कि धमकी देकर सुलहनामा करवा कर उसे बरी कर दिया गया। किंतु खुलेआम वन विभाग कि चंद कदम दूरी से काटे गए नीम के हरे वृक्षों कि अवैध कटान से पुलिस व वन विभाग कि कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।

Related posts

स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर डीआईजी ने लिया नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

Manisha Kumari

कथारा ओपी प्रभारी और वहां की पुलिस की सक्रियता ने लाई रंग, बंद केपटी पावर प्लांट से दो लोहा चोर रंगे हाथों गिरफ्तार

News Desk

लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने भोपाल के मध्य विधानसभा में आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान के तहत फॉर्म भरवाएं

Manisha Kumari

Leave a Comment