News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कृषि उत्पादन केंद्र बाजार समिति में संचालित रिसीविंग सेंटर, मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया, दिए जरूरी दिशा निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिले में होनेवाले मतदान की तैयारियों को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कृषि उत्पादन केंद्र बाजार समिति में संचालित स्ट्रॉन्ग रूम, रिसीविंग सेंटर तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पार्किंग स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, सीटीटीवी निगरानी कक्ष, सहित सभी जरूरी व्यवस्था की भी समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिया।

उन्होंने मतदान दल रवानगी, वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया, साथ ही साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

Related posts

संजय मेहता का मांडू विधानसभा में जनसंपर्क, क्षेत्र को शिक्षित और विकसित बनाने के लिए जनता से किया भावुक अपील

Manisha Kumari

रांची : झारखंड राज्य लक्षित जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ की अहम बैठक, कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श

News Desk

बेरमो कोयलांचल में पशुपालकों के लिए पतंजलि डेयरी सम्मेलन संपन्न

News Desk

Leave a Comment