News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से लौटे एन एस एस स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत, के बी कॉलेज बेरमो

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के अंतर्गत के बी कॉलेज बेरमो के दस स्वयं सेवक समेत कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से लौटने के उपरांत कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कॉलेज की एन एस एस टीम झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया जो कॉलेज परिवार के लिए गर्व की बात है।

एन एस एस स्वयं सेवकों समेत कार्यक्रम पदाधिकारी सह टीम लीडर को पुष्प गुच्छ देकर और गले में माला पहनाकर, मुंह मीठा करा कर भव्य स्वागत किया गया। स्वयं सेवकों समेत डा प्रभाकर कुमार को बधाई दी। ज्ञातव्य हो छह नवंबर से बारह नवंबर 2024 तक चौधरी वंशी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी, हरियाणा में आयोजित एवं उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सहभागिता की। पोस्टर, स्लोगन, कविता पाठ, डिबेट, देशभक्ति गीत, स्किट प्रतियोगिता,सांस्कृतिक प्रस्तुति देश भर से आए स्वयं सेवक प्रतिभागियों के बीच हुए। सांस्कृतिक प्रस्तुति मे सामूहिक पच्चीस से अधिक प्रस्तुति दस स्वयं सेवक ने मिलकर दी और अपने झारखंड राज्य की संस्कृति पारंपरिक लोक गीतों आदि को प्रस्तुत किया।

अनूप मजूमदार को डिबेट प्रतियोगिता में देश में द्वितीय स्थान, स्किट प्रतियोगिता में प्रथम, देशभक्ति गीत में द्वितीय स्थान मिला, पीयूष कुमार मंडल को देशभक्ति गीत में तृतीय स्थान मिला, रिचा प्रजापति ने देशभक्ति गीत में देश में प्रथम स्थान मिला, सुमीत कुमार सिंह ने पोस्टर प्रतियोगिता में देश में प्रथम स्थान बनाया, आंचल कुमारी ने देशभक्ति गीत में द्वितीय स्थान, प्रज्ञा कुमारी ने देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, मिलन कुमार गुप्ता ने देशभक्ति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाया।

कार्यक्रम पदाधिकारी सह टीम लीडर ने व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण में एन एस एस की भूमिका, 21 वीं शताब्दी में महिलाओं की स्थिति विषय पर मोटिवेशनल लेक्चर दिया। चौधरी वंशी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा के कुलपति ने डा प्रभाकर कुमार को इस बाबत मोमेंटो देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, एन एस एस मे जाने वाले स्वयं सेवकों में सुमीत सिंह, पीयूष कुमार मंडल, अनूप मजूमदार, मिलन कुमार गुप्ता, सुमीत कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, आंचल कुमारी, शालिनी चौधरी, रिचा प्रजापति, प्रज्ञा कुमारी साथ में टीम लीडर के रूप में कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार रहे। एन एस एस स्वयं सेवकों के सम्मान समारोह में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा साजन भारती, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा शशि कुमार, डा अरुण रंजन, डा सुशांत बैरा, डा विश्वनाथ प्रसाद, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, शिव चन्द्र झा, संतोष राम, नंदलाल राम, आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related posts

मां की ममता पेड़ का दान, दोनों करते है जन-जन का कल्याण, स्वच्छ पर्यावरण पानी और हवा, है जीवन की अनमोल दवा : ब्रह्माकुमारी आशा दीदी

News Desk

मार्शल आर्ट्स मे बेरमो के 10 खिलाडियों ने जीते पदक

Manisha Kumari

मवि ढोरी खास के विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गया पुनर्गठन

News Desk

Leave a Comment