पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सेवा से जुड़े हुए लोग, मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मी, सेक्टर/पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज विधानसभा चुनाव से संबंधित गतिविधियों को ‘कवर’ करने में जुटे पत्रकारों ने समाहरणालय के फैसिलिएशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पत्रकारों ने सभी मतदाताओं से 20 नवंबर को मतदान केंद्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।
विदित हो कि होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट के जरिए दिव्यांग, 85 प्लस बुजुर्ग तथा असक्षम मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। इस विधानसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहें ( No Voter’s to be left behind), कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं, वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।