रायबरेली में सदर तहसील के अंतर्गत होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर अब 12 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम का आयोजन 18 नवंबर को किया जाएगा। आपको बता दे कि आज दिनांक 16 नवंबर 2024 दिन शनिवार रायबरेली जनपद की जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टिअवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि कतिपय कारणों से 12 नवंबर को होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम 18 नवंबर को होना निश्चित हुआ है।

जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें करीब एक साथ 100 जोड़ो से अधिक का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। जिसमें डीएम एसपी समेत जनपद के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद देंगे।