बीच-बाजार एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दारोगा के साथ ऐसी घटना हुई कि लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि क्या पुलिस का भी खौफ नहीं है। यहां बाजार में दारोगा के पास एक शख्स आता है और फिर दोनों के बीच कुछ चर्चा होती है। फिर अचानक दारोगा को शख्स थप्पड़ मारता है और फिर गर्दन दबोचकर उसे नीचे गिराता देता है। दारोगा के नीचे गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच जाती है और फिर बाजार के सभी लोग वहां जमा होने लगते हैं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, दारोगा की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में गश्त के दौरान दारोगा दिलीप वर्मा इलाके के एक दबंग युवक विनय उपाध्याय को रोककर कुछ पूछताछ कर रहे हैं। इतने में दबंग विनय, ड्यूटी कर रहे दारोगा पर नाराज हो जाता है, जिसके बाद दबंग युवक दरोगा को थप्पड़ मारते हुए उसको जमीन में तेजी से गिरा देता है। दारोगा के गर्दन को तेजी से दबा लेता है। दबंग को दारोगा की पिटाई करते हुए देख ग्रामीणों बचाने दौड़ पड़े। वहीं इलाके में अफरा-तफरी मच गई ग्रामीणों ने दारोगा को बचाया।

ग्रामीणों ने दबंग को पकड़कर पुलिस को सौंपापुलिस की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने दबंग की भी पिटाई कर डाली। दारोगा और दबंग युवक के बीच मारपीट की घटना से सैकड़ों लोग बाजार में जमा हो गए। ग्रामीणों ने दबंग को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, जानलेवा हमला सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने विनय उपाध्याय को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं, विनय उपाध्याय इलाके का मनबढ़ और दबंग किस्म का व्यक्ति बताया जाता है। इसी के बाबत बाजार में देखने पर दरोगा ने रोक कर पूछताछ किया था। दबंग ने दारोगा पर ही हमला बोलते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।
क्या बोले जिम्मेदार
सीओ पट्टी आनंद कुमार का कहना है कि दबंग ने पुलिस दारोगा से मारपीट किया है। युवक विनय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।