रायबरेली में एक 24 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ सो पाया गया है। घटना से मचे हड़कंप के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है। घटना आज दिनांक 20 नवंबर 2024 दिन बुधवार को समय करीब 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के उत्तरपारा बेला भेला गांव में यहां के रहने वाले मोहित उम्र 24 उर्फ कल्लू पिता रामकुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे पर रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। घटना से मचे हड़काम के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना भदोखर थाने की पुलिस को दी सूचना पर पहुंची भदोखर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीओ सिटी ने बताया है कि पुलिस टीम लगाकर घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी।