डाल्टनगंज से आलोक पांकी से शशि भूषण हुसैनाबाद से संजय सिंह यादव, बिश्रामपुर से नरेश सिंह तथा छतरपुर से राधा कृष्ण किशोर ने पहना विजयी माला
इस बार चाहे वह चुनाव संपन्न कराने की चुनौती हो या मतगणना कराने की बात हो दोनों कार्य में पलामू जिला प्रशासन सफल साबित हुआ है। पलामू के डीसी और एसपी के कुशल नेतृत्व, निर्देशन और दूरदर्शिता का परिणाम है कि चुनाव कार्य और मतगणना कार्य शांतिपूर्वक पलामू जिला में संपन्न हुआ। इसके लिए पलामू जिला के डीसी व एसपी बधाई के पात्र हैं। पलामू जिला के कई राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक संस्थाओं और मीडिया कर्मियों ने भी खुले दिल से पलामू के डीसी और एसपी की प्रशंसा किया है की निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्वक पलामू में चुनाव और मतदान कार्य संपन्न हुआ है। जिसके लिए पलामू की डीसी और एसपी प्रशंसा के पात्र हैं।
पलामू जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र के मतगणना का काम समय पर शुरू हुई। मालूम हो कि पलामू जिला में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, पांकी और हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इस बार पलामू जिला प्रशासन की ओर से मेदिनीनगर के गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज परिसर में मतगणना स्थल बनाया गया था। जहां पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद घेरा था। इसकी कमान पलामू के डीसी शशि रंजन और पलामू के पुलिस कप्तान रिश्मा रमेशन ने स्वयं संभाली थी। पलामू जिला के दोनों पदाधिकारी डीसी और एसपी हर पल की नजर रख रहे थे। चारों तरफ हर गेट पर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ जुटे हुए थे। जहां मुख्य द्वार पर पुलिस पदाधिकारी रुद्रानंद सरस ने कमान संभाली थी वही नबी अंसारी व सुधीर कुमार सिंह जीएलए कॉलेज के अंदर कई बैरिकेड पर बज्र बनकर खड़े थे। वही डीएसपी मनीभूषण, मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार हर पल मतगणना स्थल पर हर बैरिकेड की चौकसी और निगरानी कर रहे थे और अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी और जवानों को निर्देश भी दे रहे थे। थाना प्रभारी श्री पोद्दार बराबर मुस्तैद नजर आ रहे थे।
पलामू, गढ़वा और लातेहार में तेज हुई हलचल। आज वज्र गृह में मतगणना हुआ शुरू पलामू में पांच विधानसभा में हुसैनाबाद से राजद प्रत्याशी संजय सिंह यादव, विश्रामपुर से राजद के हि राम नरेश सिंह, पाटन छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर पांकी से भाजपा के शशि भूषण मेहता और डाल्टनगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने जीत दर्ज कर पहना जीत का ताज। किसी को मिली खुशी, तो किसी को मायूसी।
झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज हुआ जारी। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण व तनाव से भरा रहा। झारखंड के पलामू गढ़वा व लातेहार जिला के 9 विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 13 नवंबर को मतदान हुआ था। प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में कैद थी। लेकिन सबका यही कहना है कि 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद विरोधियों को जमीनी हकीकत मालूम हो जाएगी। कौन कितना पानी में है किसके सर पर सजेगी ताज और कौन हो जाएगा विधायक बनने से वंचित।