रायबरेली के बटोही होटल के मालिक संजय गुप्ता पर वेटर के पिता श्रवण कुमार पुत्र रवी प्रकाश शर्मा निवासी- बेलीगंज फाटक, घण्टाघर, थाना कोतवाली, जिला रायबरेली का पीड़ित का पुत्र अंकित शर्मा जो की 18 वर्ष का है। बटोही रेस्टोरेन्ट स्थित एस० जे०एस० स्कूल के सामने में वेटर का कार्य करके अपने परिवार का जीवन यापन करता है। घटना दिनांक 27.11. 2024 शाम की है अंकित कस्टमर के बिल पर त्रुटिवश एक पानी की बॉटल का पैसा अलग से चढवा दिया जिसपर कस्टमर ने संजय बटोही रेस्टोरेण्ट मालिक को सूचित किया। जिस पर आग बबूला होकर बटोही रेस्टोरेंट के मालिक संजय कुमार ने सबके सामने होटल पर काम कर रहे अंकित को लात-घूसों व थप्पड़ों के काफी मारा-पीटा, जो की होटल के सी०सी०टी०वी० कैमरे में रिकार्ड हो गया है। पीड़ित डायल 100 नं० पर फोन किया। तब मौके पर पुलिस पहुंची परन्तु वहां होटल के मलिक संजय कुमार नहीं मिले। तब पीड़ित के पिता ने होटल मालिक फोन कॉल पर बात किया और पूछा कि आपने मेरे लड़के अंकित शर्मा को क्यों मारा। तब होटल के मालिक संजय ने इसका जवाब दिया कि उसने गलती से बिल पर एक पानी की बॉटल का पैसा और जोड़वा दिया था। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैं तुम्हारे लड़के की वजह से अपने रेस्टोरेण्ट का नाम नहीं खराब करवांऊगा और कहा कि रूको मैं अपना आदमी तुम्हारे पास भेजता हूं तब तक भटोही रेस्टोरेण्ट के मैनेजर समीर सिंह आये और पीड़ित से पुलिस वालों के सामने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे और जादा बोलोगे तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार वालों को जान से मरवा देंगे।
पीड़ित कर्मचारी ने होटल मालिक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है और रायबरेली के थाना नगर कोतवाली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत भेजी है। पीड़ित कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि होटल मालिक ने उनसे मारपीट की और उन्हें चोटें आईं हैं। पीड़ित कर्मचारी ने रायबरेली के ऐजीएस स्कूल के सामने स्थित होटल बटोही रेस्टोरेंट पर अपने परिवार के साथ हंगामा काटा और न्याय की गुहार लगाई है।