बोकारो शहर के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने 67 वर्षीय रिटायर्ड बीएसएल कर्मी ललन सिंह को गोली मार दी । घटना में गोली उनके सीने को चीरते हुए पर हो गई गंभीर हालत में उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है।
पुलिस ने तेजी की जांच
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जान शुरू कर दी है देर रात एसपी मनोज स्वर्गियरी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस घायल और उनके परिजनों से बातचीत कर घटना के कर्म का पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण रुपए के लेनदेन से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस हर संभावित एंगल में मामले की जांच कर रही है। यह घटना सेक्टर 12 बी के सी टाइप इलाके में एसबीआई बैंक से कुछ दूरी पर हुई। बताया जा रहा है कि किसी के बुलाने पर ललन सिंह वहां पहुंचे थे। जैसे ही वह मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने तीन राउंड फायर किया जिसमें एक गोली उनके सीने के आर पार हो गई। गोली लगने के बाद आनंद सिंह सड़क पर गिर गए और अपराधी मौके से फरार हो गए।