रायबरेली के दीवानी न्यायालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब बंदी ने सिपाही की आँखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। यहां पेशी पर लाए गए क़ैदी ने सिपाही की आँख में मिर्च पाउडर जैसा कुछ आँखों में झोंका है। मिर्च जैसा पाउडर आँख में पड़ने से सिपाही को तेज़ जलन हुई, उसके बाद भी उसने कैदी को फरार नहीं होने दिया है। सिपाही को आँख में तेज़ जलन के बाद इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया है। जिला जेल से बंदी को कचहरी पेशी पर लाया गया था। यह बंदी हत्या के आरोप के मामले में 2020 से बंद है। मामला दीवानी न्यायालय का है। यहां जायस का रहने वाला इमरान हत्या के मामले में सुनवाई के लिये जिला जेल से लाया गया था। यहां गाडी से उतरते ही उसने सिपाही हिमांशु की आँख में मिर्च जैसा कोई पाउडर डाल दिया। हालांकि सिपाही ने आँखों में जलन के बावजूद क़ैदी को छोड़ा नहीं। क़ैदी इमरान ने बताया कि अमर नाम के साथी क़ैदी ने यह कह कर इसे पाउडर दिया था कि तुम छूट नहीं पाओगे। यह मिर्च सिपाही की आँख में झोंककर फरार हो जाओ। उधर डॉक्टरों ने सिपाही का प्राथमिक उपचार करने के बाद आँख विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह दी है।