रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में कूल 10 मामलों पर सुनवाई की गई। बैठक में अपर समाहर्ता मो.मुमताज अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला कल्याण पदाधिकारी एन एस कुजूर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव वा समिति के अन्य सदस्यों ने कर्म वार सभी मामलो की गहनता से समीक्षा की । इस कर्म में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक के शैक्षणिक योग्यता, जाति, आय, आवासीय चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदो की जानकारी ली । उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 10 मामलो पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मौके पर जिला स्थापना शाखा के कर्मी उपस्थित थे ।