News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जेई संगठन ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि निजीकरण से बिजली होगी महंगी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क महाअभियान के तारतम्य में शाखा हरदुआगंज तापीय परियोजना के पदाधिकारियों ने आज दिनांक 15.12.2024 को लोकसभा क्षेत्र में अलीगढ़ के माननीय सांसद सतीश गौतम जी के प्रतिनिधि एवं विधानसभा बरौली क्षेत्र के माननीय विधायक जयवीर सिंहजी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन को अपने पत्र के साथ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजने का अनुरोध किया।

संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपने पहुंची टीम में कुलभूषण वर्मा, सत्यम यादव, विजय मौर्य ने समस्त जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर उन्हें निजीकरण के दुष्प्रभावों एवं विद्युतकर्मियों के अंधकारमय भविष्य से विनम्रतापूर्वक अवगत कराया गया। विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा भ्रामक जानकारियां प्रस्तुत कर बिजली विभाग को निजीकरण करना सर्वथा अनुचित है क्योंकि पावर कॉरपोरेशन के कार्मिक लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजस्व में वृद्धि एवं AT & हानियाँ कम करने हेतु प्रयासरत है। विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण किए जाने से विद्युतकर्मियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में युवाओं को नियमित रोजगार दिये जाने के अवसर में भारी कमी आएगी तथा किसानों , मध्यम वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के व्यापारी , आम जनमानस को सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना अत्यंत कठिन होगा। उड़ीसा मॉडल पर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में रिफॉर्म किए जाने की बात चल रही है, जबकि उड़ीसा मॉडल एक असफल मॉडल रहा है।

यह बात साफ है कि निजीकरण से मंहगी बिजली का भार आम उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ेगा, यदि प्रदेश सरकार के उपक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अंतर्गत नए विद्युत उत्पादन संयंत्र (पावर प्लांट) की स्थापना की जाए तब प्रदेशवासियों को और अधिक सस्ती बिजली दी जा सकती है।

Related posts

जंगली हांथीयो ने जमकर उत्पात मचाया, गरीब का कच्चा मकान किया क्षतिग्रस्त

News Desk

सदर अस्पताल गिरिडीह से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरूआत, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने MDA कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Manisha Kumari

जिलाधिकारी ने तंबाकू मुक्ति युवा अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

News Desk

Leave a Comment