News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आधार पंजीयन और सुधार केंद्र की कमी से सतबरवा की जनता परेशान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा : आज के समय में आधार कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज के रूप में मान्य है। किसी भी सरकारी योजना,शिक्षा का क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र आदि अनेक कार्यों में आधार कार्ड का दुरुस्त होना काफी मायने रखता है। चाहे आधार का पंजीयन कराना हो या उसमे सुधार करना हो सतबरवा प्रखंड के लोगों के लिए यह एक बड़ी मुसीबत का कार्य है। अभी प्रखंड कार्यालय,पोंची पंचायत सचिवालय और सतबरवा के एक सीएससी सेंटर में ही मात्र यह सेवा उपलब्ध है। जहां रोजाना लोगों का तांता लगा रहता है। कई लोगों को दिन भर की मशक्कत के बाद भी काम नही हो पाता है। प्रखंड कार्यालय में अहले सुबह से ही कार्यालय खुलने तक लोग लाइन लगाकर लगे रहता हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती, 31दिसंबर से पंचायत सचिवालय पोंची और सतबरवा सीएससी स्थित केंद्रों को से यह सेवा बंद हो जाएगी। इसके बाद यह सेवा केवल सतबरवा प्रखंड कार्यालय में ही उपलब्ध रहेगी जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ना लाजमी है। मुखिया संघ के अध्यक्ष पोंची पंचायत के मुखिया गिरिवर राम ने बताया कि सरकार को सुविधा बढ़ानी चाहिए जबकि उल्टा हो रहा है, जो केंद्र हैं उन्हें भी बंद करने की बात सुनने में आ रही है। ऐसे में हमारी ये मांग है कि जो केंद्र चालू हैं उन्हें पूर्ववत चलने दिया जाय साथ ही नए केंद्र भी खोला जाना चाहिए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं धावाडीह पंचायत की मुखिया रिंकी यादव ने बताया कि सरकार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में यह सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए। आम जनों को सुविधा देने के बजाय छीनी जा रही है ये कहीं से भी उचित नही है।

Related posts

बंदीपुर गांव में बेखौफ दबंगों ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे दंपति समेत मासूम बच्चे को जिंदा जलाया

News Desk

भाजपा पार्टी ने बनाया पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से अपना उमीदवार

Manisha Kumari

बीते मध्य रात्रि कथारा असनापानी रोड पर भीषण कार हादसा, बाल बाल बचे चालक

Manisha Kumari

Leave a Comment