रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने इस कदर एक परिवार पर कहर बरपाया है कि देख कर लोग दंग रह गए हैं पीड़ितों के साथ मारपीट करते हुए उसके घर को व छप्पर को गिरा दिया गया। जिसको लेकर पीड़ितों ने संबंधित थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के पूरे रति मजरे मलिक मऊ चौबारा गांव के रहने वाली राजवती पत्नी ललउ ने थाने में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर बने,दीवार व छप्पर को जबरदस्ती दबंगई के बल पर गांव के ही रहने वाले शिवबरन पुत्र जागेश्वर रंजीत पुत्र शिवबरन रंजन पुत्री शिवबरन उर्मिला पत्नी शिवबरन ने तोड़ दिया है और घर में तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान भी उठा ले गए,मना करने पर गाली दी और जान से मारने की धमकी दी दबंगों ने कहा कि अगर दोबारा दीवार बनाई, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़िता का आरोप है कि दबंग विपक्षी आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। गांव में सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है। पुलिस के पहुंचते ही दबंग मौके से भाग निकले पीड़िता ने कहा कि अगर कार्रवाई न हुई तो वह एसपी ऑफिस में पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेगी।