रिपोर्ट : बंस बहादुर सिंह
रायबरेली में योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। यहां रायबरेली सदर तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी तथा उनकी मिलीभगत से अवैध रूप से चारागाह व तालाब की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से व क्षेत्रीय,लेखपाल से भी की लेकिन कार्यवाही के नाम पर जांच का हवाला दिया गया। मामले को टाल दिया गया जहां दिन और रात एक करके,भू माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से अवैध निर्माण में लगे हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक 1618 गाटा संख्या पर, निर्माण किया जा रहा है। जब योगी सरकार ने सख्त लहजे में कहा है कि किसी भी सरकारी जमीन पर अगर कब्जा हुआ तो उसे पर संबंधित तहसील के अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदार होंगे और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी, उसके बाद भी यहां मनमानी तरीके से क्षेत्रीय राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से कब्जा किए जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।