News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजित किया वीर बाल दिवस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली 24 दिसम्बर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह,”साहब जादे,”जोरावर सिंह, फत्ते सिंह त्याग अजीत सिंह,जुझार सिंह त्याग बलिदान कि प्रतिमूर्ति हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस दिवश को वीर बाल दिवस के में भव्य रूप से मनाया संघ के प्रशान्त भाटिया ने बताया बलिदान दिवस पर गुरू गोविन्द सिंह के चार पुत्र का बलिदान धर्म राष्ट्र के रक्षा, देशभक्ति सर्वोच्च त्याग बंता मुख्य अतिथि निर्मल सिंह अध्यक्ष केन्द्रीय सिंह सभा लखनऊ ने बताया औरंगजेब ने आज के ही दिन गोविंद सिंह साहब के चार पुत्रों को जिन्दा दिवाल चुनावा दिया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वीर बाल दिवस के रूप भजन कार्यक्रम आयोजन कर नयी पीढ़ी को देशभक्ति बलिदान का संचार करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा गु सिंह सभा रागी जत्था दारा कीर्तन किया गया। सभा में बड़ी स्क्रीन लगाकर बलिदानी बीरों की जीवन कथा कि लघु फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल प्रशान्त भाटिया, जिला संघ चालक जगेश्वर दयाल, जिला कार्यवाह अमित, जिला, प्रचारक बृजेश नगर प्रचारक अनुज संजय अवस्थी गया प्रसाद, नवजीत सिंह फत्ते सिंह सिमरन चावला, गुरप्रीत, अमरजीत, बलप्रीत, सदर विधायक अदिती सिंह उपस्थित रहीं।

Related posts

चन्द्रपुरा बी0डी0ओ0 की अध्यक्षता में तम्बाकू नियंत्रण नियंत्रण समन्वस समिति का हुआ गठन

News Desk

वाराणसी में पत्नी से वीडियोकॉल करके फांसी पर झूला युवक, मायके जाने को लेकर हुआ था झगड़ा

Manisha Kumari

आकाश शैक्षिक सेवाएं लिमिटेड कांके शाखा (कांके रोड) में नए केंद्र का उदघाटन

PRIYA SINGH

Leave a Comment