News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के विरोध में सैकड़ो ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में बीते एक दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले पर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। जिस मामले को लेकर परिजनों द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के विरोध में सैकड़ो ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया है ।

मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसरी पुरवा का है। जहां पर युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक युवक युवराज सिंह पुत्र अजय सिंह उम्र 19 वर्ष गदागंज थाना क्षेत्र के ही पूरे प्रहलाद सिंह का रहने वाला है। वह अपने घर से जानवरों के चार लाने के लिए खेत में चारा काटने गया हुआ था। जहां देर पेड़ के सहारे लटका उसका शव ग्रामीणों ने देखा था। इसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी थी, तो वही उपरोक्त मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए चार लोगों के खिलाफ नामजद तारीख देते हुए कार्यवाही करने की बात कही थी। जिस मामले को लेकर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर आज शाम मृतक के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव करते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की बात करते हुए प्रदर्शन भी किया गया है।

इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष गदागंज संजय त्यागी ने बताया है कि प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए उपरोक्त मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में विधिक कार्यवाही सुरक्षित कर दी जाएगी ।

Related posts

भाजपा नेता स्व.बिनोद कुमार सिंह जी का 6वीं पुण्यतिथि मनाई गई

News Desk

गुरबक्शगंज व लालगंज पुलिस ने मुठभेड़ में 7 पशु तस्करों को दबोचा, एसपी ने किया घटना का खुलासा

PRIYA SINGH

Palamu : महाकाल टीम के 12 सदस्य लहलहे से बाबा धाम देवघर के लिए हुए रवाना

PRIYA SINGH

Leave a Comment