News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सड़क सुरक्षा समिति और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त तत्वाधान में समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज समाहरणालय प्रांगण में सड़क सुरक्षा समिति और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य है लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियम, हेलमेट का उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के संबंध में जागरूक करना, साथ ही बताया गया कि रक्तदान महादान है, इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को, रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है, साथ ही सभी से रक्तदान करने की अपील की और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले में खून की कमी से किसी की मौत न हो, जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जाय और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाय।

इसके लिए उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मियों/रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों और अन्य संबंधित कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी गिरिडीह जिला प्रशासन रक्तदान को लेकर निरंतर बेहतर कार्य करता रहेगा ताकि जिले में रक्त की कमी न हो पाएं। ऐसे में उपायुक्त ने जिलेवासियों से जरूरतमंदों के काम आने के लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आने की भी अपील की। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियम के संबंध में जागरूक करने हेतु हेलमेट का वितरण किया गया।

Related posts

केंदुआ : डेफोडिल्स एकाडमी करकेन्द में श्रावण महोत्सव का आयोजन

News Desk

रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में अवैध खनन का बोलबाला

Manisha Kumari

पंचशील कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment