प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई। शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के क्षेत्र में आग लगी। आग काफी भयंकर थी जिसकी चपेट में कई टेंट आ गए। किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। महाकुंभ मेले जैसे भीड़ वाले इलाके में आग लगाना बड़ी आपदा बन सकता है।

प्रयागराज में महाकुंभ के 7वें दिन मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच में आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने की वजह से हुई है, जिसमें अब तक 200 से ज्यादा टेंट आग की चपेट में आ चुके हैं। आग लगने के बाद वहां रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं।

मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और आग को काबू करने की कोशिश में लग गईं। हालांकि, आग इतनी भयंकर थी कि इसमें कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं। आग की वजह से कई लोगों को झुलसने की खबर सामने आ रही है। एक तरफ जहां महाकुंभ में शामिल होने के लिए करोड़ों लोग प्रयागराज में इकट्ठा हो रखे हैं। ऐसे में आग लगने की घटना बेहद चिंताजनक है।