ओबीसी कर्मचारी वेल्फेयर संगठन की तरफ से डीवीसी बीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशील कुमार आरजारिया से शिष्टाचार मुलाकात
बोकारो: सोमवार को डीवीसी बोकारो थर्मल ओबीसी कर्मचारी वेलफेयर संगठन की तरफ से डीवीसी बीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशील कुमार आरजारिया से शिष्टाचार मुलाकात की एवं उन्हें संजीवनी वृक्ष व बुके देकर सम्मानित किया । ओबीसी कर्मचारी वेलफेयर संगठन की तरफ से बीटीपीएस शाखा के सचिव राम नारायण राय, उपमहाप्रबंधक नरेश मुरास्कर, शैलेंद्र कुमार, शाहिद इकराम, संजय राय, बी के चंचल इत्यादि उपस्थित रहे। शाखा सचिव ने परियोजना प्रधान को भूमिगत मुद्दों से अवगत कराया। परियोजना प्रधान ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की ।