News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 23 जनवरी 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि

आज के दिन शुभ रहेगा. आपने कार्यों स्थल पर ट्रांसफर हो सकते हैं .समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी . भागदौड़ अधिक रहेगी.बोली में हल्केपन से बचें.मेहनत अधिक होगी.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.व्यवसाय और व्यापार मन माफिक चलेगा.स्वास्थ्य ऊपर-नीचे हो सकता है.

वृषभ राशि

आज के दिन मध्यम फलदायी रहेगा .आज प्रत्येक कार्य को सोच समझकर करें .नौकरी में पदोन्नति हो सकती है.निवेश के लिए दिन शुभ है .यात्रा के योग हैं.सामाजिक कार्य करने से मान-सम्मान बढ़ेगा.मेहनत का फल मिलेगा.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.शत्रुता रखने और जलने वालों से दूरी बनाकर रखें.

मिथुन राशि

आज के दिन बीते दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा .कारोबार से लाभ होगा .आत्मसम्मान बना रहेगा. पुरानी संगी-साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी.स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.आपने जमा पूंजी पर सही नियंत्रण बनाए रखें .भाइयों का सहयोग मिलेगा.

कर्क राशि

आज का दिन मिश्रित रहेगा.यात्रा के योग बनेंगे .उत्साह बना रहेगा .बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.भेंट और उपहार मिलने की संभावना हैव्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा.कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी.

सिंह राशि

आज दुष्टों से सावधान रहें.आज काल आपके पास अनेक प्रकार के आश्रय लेने आ रहे हैं .फालतू खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा.अपेक्षित काम में विलंब होगा.बेकार की बातों पर ध्यान न दें.अपने काम से काम रखें. लाभ के अवसर मिलेंगे.विवेक का प्रयोग करें.

कन्या राशि

आज के दिन लाभदायक रहेगा .लेन देन में सावधानी बरतें .वाणी पर नियंत्रण रखें .धार्मिक यात्रा की संभावना बन रही है और यह लाभदायक रहेगी.संतान के स्वास्थ को आज नजरअंदाज न करें .डूबी हुई रकम प्राप्त होने की संभावना है.व्यापार और व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ मिलेंगे.नौकरी में प्रशंसा मिलेगी.

तुला राशि

आज का दिन लाभप्रद रहेगा.कारोबार मन माफिक लाभ देगा .आय में वृद्धि होगी.सेहत का नज़रअंदाज़ न करें .मान सम्मान प्राप्त होगा.बोली पर कंट्रोल करें.आज आपकी योजना कामयाब होगी.नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं.शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि

आज के दिन मिश्रित रहेगा .आज चोट लगने या बीमारी से कष्ट हो सकता है.सामाजिक प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी.पूजा-पाठ में मन लगेगा.राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.व्यापार और व्यवसाय लाभदायक रहेगा.परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा.प्रसन्नता बनी रहेगी.

धनु राशि

आज के दिन दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे .धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बनेगा.आनंद के साथ समय व्यतीत होगा.मनपसंद व्यंजनों का लाभ मिलेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा.नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी.किसी भी व्यक्ति से बहस ना करें.

मकर राशि

आज का दिन अनुकूल रहेगा.यात्रा लाभदायक रहेगी. सरकारी कामों में सहूलियत होगी.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.घर में सुख-शांति रहेगी. कारोबारी अनुबंध हो सकते हैं. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.पार्टनरों से सहयोग मिलेगा.लेन देन में सावधानी बरतें .

कुंभ राशि

आज का दिन शुभ रहेगा. निवेश के लिए दिन ठीक रहेगा.विवेक का प्रयोग करें.ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा.नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा.स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं.भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे.शारीरिक कष्ट कम होगा लेकिन भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

मीन राशि

आज का दिन मिलाजुला रहेगा.नकारात्मकता हावी रहेगी.वाणी पर नियंत्रण रखें .स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.चोट या दुर्घटना से बड़ा नुकसान हो सकता है.पुराने रोग के उभरने की आशंका है.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.

Related posts

Aaj Ka Panchang 7 अगस्त 2024 : आज का पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

News Desk

Rashifal 16 अक्टूबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Manisha Kumari

Rashifal 16 अगस्त 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

News Desk

Leave a Comment