News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

शिक्षक संघ डलमऊ की ओर से मनाया गया नए वर्ष का कार्यक्रम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ शाखा डलमऊ की ओर से ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरवारा में नव वर्ष के उपलक्ष में गत वर्षो की भांति शिष्टाचार कार्यक्रम अयोजित किया गया। जिसमें श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय डलमऊ के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई और साथ ही जूनियर शिक्षक संघ डलमऊ के समस्त पदाधिकारीगण द्वारा नव वर्ष हेतु विकासखंड डलमऊ के समस्त शिक्षकों और अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को नूतन वर्ष 2025 की मंगल कामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विकासखंड डलमऊ के जूनियर शिक्षक संघ शाखा डलमऊ के अध्यक्ष व जिला महमन्त्री सियाराम सोनकर जी के द्वारा किया गया इस विशेष अवसर पर संघ के पदाधिकारी राजेश यादव ब्लॉक महामंत्री, लाल बहादुर कोषाध्यक्ष, विक्रमदित्य सिंह जिला उपध्यक्ष, राघवेन्द्र वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलदीप लेखाकार, कुलदीप यादव सयुक्त मंत्री, दीपक कुमार संयुक्त मंत्री, शैलेन्द्र चौधरी मीडिया प्रभारी, अंजू यादव ब्लॉक अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ, राम प्रसाद जिलाकोषाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ डलमऊ, मिथलेश मौर्य सोसायटी डायरेक्टर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्रा०शि० संघ, शिवप्रकश उपाध्यक्ष प्रा०शि० संघ, राघवेन्द्र कुमार यादव ब्लॉक MIS, राजेश यादव, महेश कुमार, दुर्गा प्रसाद अध्यक्ष अनुचर् संघ, रियाज़, अमन्, विनय, महेन्द्र, रामशंकर, लौकेश, शिव सरण उपस्थित रहे।

जूनियर शिक्षक संघ के द्वारा खंडशिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से BRC स्टाफ के समस्त सदस्यों को डायरी व पेन देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं व विकास क्षेत्र डलमऊ के समस्त विद्यालयों हेतु उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ द्वारा प्रेषित अवकाश तालिका भेट की गई।

Related posts

सतबरवा : नक्सली संगठन जेजेएमपी के तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

News Desk

वाहनों पर सख्त पहरा! थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर, सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान

Himanshu Sinha

बोकारो : संविदा कर्मचारियों ने नियोजन की मांग को लेकर किया आमरण अनशन

News Desk

Leave a Comment