मेष राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .घर परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहेगी .आर्थिक स्थिति मजबूत होगी .मेडिकल छात्रों के लिए आज के दिन बेहतर रहेगा . रिश्ते बेहतर होंगे.जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचें. रुके कार्यों में अचानक गति आ सकती है.
वृषभ राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .संपत्ति के कार्य लाभ देंगे .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा .व्यवसाय में नई योजना लागू हो सकती है. व्यस्तता के चलते स्वास्थ बिगड़ सकता हैं. लक्ष्य प्राप्ति के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी.संतान सुख की प्राप्ति होगी.
मिथुन राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .पुराना लेन देन में सावधानी बरतें .लाइवमेट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा .जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा .घर में मेहमानों का आगमन होगा .मन की अस्थिरता के कारण फैसले लेने में सक्षम नहीं रहेंगे. अपने क्रोध पर अंकुश रखें. अपने संबंधों के कारण रुके कार्य को गति मिलेगी.
कर्क राशि
आज के दिन उर्जाभरा रहेगा .धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी .महिलाओं के सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी .आकस्मिक धन लाभ होगा. पुराने मित्रों से मिलकर आपका मन प्रसन्न रहेगा .किसी बड़े निवेश से लाभ मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय को नई ऊंचाई मिलेगी. विरोधी सक्रिय होंगे.संतान सुख संभव है.
सिंह राशि
आज के दिन शुभ रहेगा .पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा .दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी .नौकरी पेशा लोगों के लिए समय शुभ है. पारिवारिक समारोह की तैयारी में लगे रहेंगे.दांत संबंधित रोग से पीडि़त रहेंगे. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें .
कन्या राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .नौकरी कर रहे जातकों को आज खुश खबरी मिलेगी .परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने के योग हैं .अटके काम पूरे होंगे. किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होगी. अपने कार्य के प्रति आप समर्पित नहीं हैं, ध्यान दे कर कार्य करें. जीवनसाथी के सहयोग स्वकारू पूरे होंगे.
तुला राशि
आज के दिन शुभ रहेगा .मांगलिक कार्यों में शामिल होंगे. संतान की उन्नति से प्रसन्न होंगे. अपने सहकर्मियों से मतभेद संभव हैं. विरोधी नुकसान पहुंचा सकते है. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. स्वास्थ कमजोर रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .यात्रा के योग बनेंगे .क्रोध की अधिकता रहेगी. किसी लाभकारी अवसर की तलाश में हैं. नए व्यापारिक सौदे लाभ देंगे. नए मित्र बनेंगे. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विवाह प्रस्ताव सफल होंगे. बहनों का सहयोग मिलेगा.
धनु राशि
आज सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी .धरेलू महिलाओं के लिए आज के दिन शुभ है .स्वास्थ्य में सुधार होगा. पारिवारिक झगड़े बैठ कर हल होंगे. आकस्मिक यात्रा हो सकती है. नई जिम्मेदारी मिलने से लोगों का नजरिया बदलेगा. अपने अधिकारियों से संबंधों में नजदीकियां आयगी. जीवन संगिनी का साथ मिलेगा.
मकर राशि
आज के दिन जातकों द्वारा सोचा हुआ कार्य पूरा होने के योग बन रहे है .सेना व प्रशासन से जुड़े लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. विरोधी सक्रिय होंगे सतर्कता से समय व्यतीत करें. पेट संबंधित रोग से पीडि़त रहेंगे. आर्थिक लाभ होगा. भवन परिवर्तन संभव हैं.
कुम्भ राशि
आज के दिन आपने परिवार के साथ सुखद यात्रा मैं जाने के योग बन रहे है .मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. नए वस्त्र आभूषण की प्राप्ति हो सकती है. पारिवारिक माहौल आनंदप्रद रहेगा. पेट संबंधित रोग से ग्रस्त रहेंगे.रुका हुआ धन प्राप्त होगा .
मीन राशि
आज के दिन आछा रहने वाला है .पैसों की लेन देन करते समय सावधानी बरतें .माता पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें .यात्रा के योग बन रहे है. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. परीक्षार्थी सफल होंगे. अपने व्यवहार से अधीनस्थों का दिल जीत लेंगे. घेरलू विवाद के कारण तनाव में रहेंगे.