News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

प्रयागराज : मौनी अमावस्या के लिए योगी का बड़ा फैसला

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ, के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 टोल प्लाजा फ्री कर दिया है . योगी सरकार ने यह फैसला 30 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या को देखते हुए लिया गया है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याये न ही यह देखते हुए यह फैसला किया गया है।

प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के स्नान पर प्रयागराज के 10 टोल इलाकों में 27 जनवरी से ले कर 30 जनवरी तक किसी प्रकार से टैक्स नहीं लगेगा.साथ ही आने वाली बसंत पंचमी के लिए भी 1 फरवरी से 4 फरवरी तक टोल पर टैक्स नहीं लगेगा. आने वाले श्रद्धालुओं का अतिरिक्त खर्च न लगे इसलिए यूपी सरकार की मांग पर केंद्र की सरकार ने यह फैसला लिया है. 30 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या को देखते हुए लिया गया है.

संगम की पवित्र नगरी प्रयागराज में महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) के चलते रोजाना लगभग लाखों श्रद्धालु शाही स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में यूपी की योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को राहत भरी खबर दी है. मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 27 जनवरी से 30 जनवरी तक कुंभ की नगरी में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को टोल टैक्स नहीं देना होगा.

बसंत पंचमी के अवसर पर भी नहीं लगेगा टोल टैक्स

आप को बताते चले कि बसंत पंचमी के पावन अवसर के लिए भी 1 फरवरी की रात 8:00 बजे से ले कर 4 फरवरी रात 8:00 बजे तक किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं नहीं लगेगा किसी भी श्रद्धालु को. ये सब सुविधा महाकुम्भ के चलते दी जा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के कहने पर किया गया:

यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) की मांग पर केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से की गई यह प्रक्रिया टोल फ्री (Toll Free) किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, प्रमुख स्नान पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. ऐसे में उनके ऊपर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त खर्च न पड़े और साथ ही जाम की समस्या से भी लोगो को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है

इन जगहों पर नहीं लगेगा टोल!

महाकुम्भ के अवसर में प्रयागराज के लाला नगर, मुंगेरी, हर्रो, उमापुर, हंडिया, सहसो, सोरांव, नवाबगंज, कोखराज, रामनगर घसियारी पर टोल टैक्स लिया जाता है. पर सरकार इस फैसले के बाद यानि 27 जनवरी से 30 जनवरी तक यहां टोल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बिना किसी टोल टैक्स के अपनी यात्रा कर पाएंगे.

ऐसा है. मौनी अमावस्या से पहले का हाल

देखा जाए तो मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान पर्व के पहले से ही स्नानार्थियों में काफी ज्यादा उत्साह दिखने को मिल रहा है. रविवार और सोमवार को बेहिसाब जनसैलाब देखने को मिला था. प्रशासन के से मिले आंकड़ों के अनुसार इन दो दिनों में लगभग तीन करोड़ लोगों ने प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई हैं. इनमें से एक करोड़ 74 लाख श्रद्धालुओं तो रविवार को ही डुबकी लगाई थी. सोमवार को भी शाम के छह बजे तक लगभग 1.18 लोगों ने संगमा में स्नान कर लिया था. महाकुंभ में यह चौथा मौका था जब एक ही दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. मकर संक्रांति के दिन तो स्नानार्थियों का आंकड़ा साढ़े तीन करोड़ को पार कर दिया था .

मजबूरन रोकना पड़ गया पैदल आवागमन

सोमवार के दिन संगम से लेकर के सड़क तक श्रद्धालूओ का रेला उमड़ा. भीड़ ज्यादा बढ़ने पर पांटून पुलों से पैदल आवागमन को रोक दिया गया. जिसके वजह से संगम के अलावा झूंसी जोन में ऐरावत घाट पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली. शास्त्री पुल भी श्रद्धालुओं से भरा रहा. पैदल चलना भी भारी था.अंदावा चौराहे तक यह स्थिति बनी रही. शहर में लोक सेवा आयोग चौराहे से संगम तक स्नानार्थियों का रेला चला आ रहा था. यह क्रम टूटने का तो नाम ही नहीं ले रहा था. इसी तरह की स्थिति संगम की तरफ जाने वाली सभी सड़कों का रहा।

बढ़ती भीड़ की वजह से दिन में बालसन चौराहे से जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था. स्नानार्थियों की दुर्घटना से बचने लिए ये फैसले लिए गए हैं।

Related posts

आईसीएआई के रांची शाखा रेडिसन ब्लू, रांची में 22 और 23 जून 2024 को सीए राष्ट्रीय सम्मेलन “समृद्धि- प्रचुरता और अवसर” की मेजबानी करने के लिए तैयार

News Desk

बीते दिनों युवक के हत्यारे को देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Desk

मतगणना को लेकर डीएम व एसपी ने प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

News Desk

Leave a Comment