फुसरो नगर परिषद से अघ्यक्ष और वार्ड पार्षद से चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। बुधवार को समाजसेवी सह केडीएस कंपनी के डायरेक्टर शक्ति सिंह ने जवाहर नगर स्थित आवासीय कार्यालय मे प्रेस को बताया कि इस बार फुसरो नगर परिषद क्षेत्र से अध्यक्ष पद से चुनाव लडना तय है। फुसरो नप क्षेत्र के अघ्यक्ष पद के बेहतर प्रत्याशी शक्ति सिंह ने अपनी ईमानदारी, सक्रियता और जनता से जुड़े रहने के अंदाज के कारण क्षेत्र मे काफी लोकप्रियता हासिल किया है। अध्यक्ष पद के बेहतर प्रत्याशी शक्ति सिंह ने कहा कि नप क्षेत्र में बस स्टैंड, सब्जी मार्केट और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कहा कि मैं यहां सिर्फ वादे करने नहीं, बल्कि समाधान की ठोस योजना के साथ आया हूं। कहा कि नप क्षेत्र का विकास करना मेरा पहली प्राथमिकता होगा।
previous post