News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : संत जेवियर स्कूल, डोरंडा में विवा ला फिएस्टा लघु नाटिका का आयोजन, छात्रों ने किया अपने अभिनय क्षमता का प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : मोहन कुमार

रांची के डोरंडा स्थित संत जेवियर स्कूल में विवा ला फिएस्टा हिंदी अंग्रेजी लघु नाटिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फूलदेव सोरेंग एस जे के स्वागत वचनों से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की उपस्थित रहीं। वहीं रेव फादर अजित कुमार खेस के अलावे विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने हिंदी एकांकी नाटक के द्वारा अपने अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। वहीं छात्रों ने अंग्रेजी में भी गीत प्रस्तुत किया। मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बच्चों की प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा कि आगे चलकर ये बच्चे देश और राज्य का नाम रौशन करेंगे।

वहीं फादर रेव अजित खेस ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों का अन्य बच्चों से तुलना ना करें तथा प्रतिदिन अपने बच्चों को समय दें।

Related posts

चौबे आए थे छब्बे बनने, दुबे बनकर लौटे

Manisha Kumari

माइंस दुर्घटना का शिकार श्रमिक न्याय से वंचित : अजय

News Desk

नगर पंचायत डलमऊ में अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई आयोजित

Manisha Kumari

Leave a Comment