News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मेडिका हॉस्पिटल, रांची ने झारखंड की कबड्डी स्टार के सपनों को फिर से दी उड़ान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार

भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रांची ने 17 साल की उभरती कबड्डी खिलाड़ी को घुटने की गंभीर चोट से उबारकर उसके सपनों को एक नई उड़ान दे दी। मेडिका हॉस्पिटल, जो मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्रुप का हिस्सा है, जिसने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सफलता की जानकारी दी। बता दें कि धनबाद की रहने वाली धारवी रेलवे के लिए पेशेवर कबड्डी खेलती हैं और एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। 2023 में कबड्डी खेलते समय उनके बाएं घुटने में गंभीर चोट लगी, जिससे उनका करियर खतरे में पड़ गया। यह चोट उनके एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) और मेडियल मेनिस्कस के फटने का कारण बनी। जून 2023 में भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल में डॉ. निर्मल कुमार ने धारवी का इलाज शुरू किया और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए आर्थोस्कोपिक एसीएल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी की। इसमें फाइबर टेप के जरिए एसीएल को मजबूती दी गई और मेडियल मेनिस्कस की मरम्मत भी की गई। धारवी की इस सर्जरी ने उनके करियर को नया जीवन दे दिया है।

संवाददाता सम्मेलन में डॉ. निर्मल कुमार ने स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया कि धारवी की चोट एक बड़ा चुनौतीपूर्ण मामला था। खासकर उनके जैसे युवा खिलाड़ी के लिए, जिनका करियर अभी शुरुआत में है। इस अत्याधुनिक आर्थोस्कोपिक तकनीक के तहत उनके घुटने के एक महत्वपूर्ण लिगामेंट (एसीएल) को न्यूनतम कटाव वाले आर्थोस्कोपी के जरिए ठीक किया गया।

Related posts

पटना : महानवमी के दिन अपराधियों ने 3 लोगों को गोलियों से भूना, दहला बिहार

Manisha Kumari

टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

रायबरेली में खराब IGRS रैंकिंग को लेकर DM हर्षिता माथुर का पारा गरम, रोका वेतन

Manisha Kumari

Leave a Comment