News Nation Bharat
झारखंडराज्य

1100 महिला-युवतियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शक्तिशारण प्रसाद

बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के मानजोरी में सोमवार से विश्व कल्याणार्थ रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ ओर आज भव्य ओर विशाल रूप से कलश यात्रा निकाली गई, जो मानजोरी यज्ञ स्थल से बहादुरपुर, हाड़ोडीह, चमगडा बरियारपुर होते हुए खंडोली डेम तक कलश यात्रा गई ओर महायज्ञ की शुरुआत के पहले दिन बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी भक्तों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया बताया गया कि कलश लिए युवतियों की लंबी कतार लगी हुई थी और साथ साथ भक्तगणों की टोली थी, जो कि करीब 5 से 6 किलोमीटर लंबा पूरा भक्तों से भरा था और पूरे यात्रा में भगवा झंडा लहरा रहा था मानो की पूरा क्षेत्र भगवमय था 1100 कलशों के साथ यात्रा स्थानीय प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर जाकर समाप्त हुई।

महायज्ञ के लिए सजा आयोजन स्थल

इस महायज्ञ को लेकर पूरी यज्ञ स्थल को स्वर्ग जैसा सजाया गया है बहुत ही आकर्षक ढंग से कलाकृतियों से सजाया गया है ओर सभी देवी देवताओं की प्रतिमा से सुसज्जित किया गया है, साथ ही रात्रि में कथा का आनंद लेने वाले भक्तों के लिए बहुत ही बड़ा पंडाल बनाया गया है। जिसमें भक्त बैठकर यज्ञ के आयोजन में आए विद्वान कथा वाचकों द्वारा किए गए कथा का श्रवण कर सके। आसपास के सभी गांव तक लाइट ,साउंड,सजावट आदि की गई है। .

जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत

मानजोरी में पहली बार होने जा रहे महायज्ञ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कलश यात्रा में सर्व समाज की महिलाएं व युवतियां शामिल रहीं. रामगढ़ के मशहूर बैंड-बाजों के साथ जैसे ही कलश यात्रा बाबा वंशा महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गांव में लोगों के द्वारा शरबत, पानी की प्याऊ लगाई गई। वहीं कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा मार्ग में जगह जगह पानी की बोतलें व्यवस्था की गई थी और बाहर से आए कलाकारों द्वारा रंगोलियों से मार्ग को भी सजाया गया था।

गांव में बह रही आस्था की बयार

विश्व कल्याणार्थ रूद्र महायज्ञ होने पर लोगों में भक्ति की एक अलग ही झलक देखने को मिल रही है सभी लोग बाबा वंशा महादेव के प्रांगण में 11 दिवसीय यज्ञ को लेकर दिन रात विभिन्न प्रकार के कार्यों में लगे हुए हैं ओर हर जगह भक्ति की झलक देखने को मिल रही है।

रामलीला का होगा मंचन

महायज्ञ के दौरान दिन भर पूजा पाठ होगा और अयोध्या, वाराणसी से आए विद्वान पंडितों द्वारा रात्रि में कथा भजन का कार्यक्रम किया जाएगा।

Related posts

महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु “मै हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत हुआ दौड़ का आयोजन

Manisha Kumari

सतबरवा : विधायक प्रतिनिधि ने मानकों के अनुसार सड़क निर्माण नहीं होने पर जताई नाराजगी

Manisha Kumari

समाजसेवी व कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

Manisha Kumari

Leave a Comment