रायबरेली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां एक तरफ दो दिवसीय दौरे पर जिले के सांसद राहुल गांधी पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर चौराहा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को तैनात किया गया है। यहां चौराहे पर तैनात एक सिपाही अचानक बेहोश होकर रोड पर गिर गया, जिसको स्थानीय लोगों ने एक और सिपाही द्वारा तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एक सिपाही बेहोश होकर गिर गया साथी सिपाहियों व अन्य स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां जिला अस्पताल में भर्ती का इलाज किया जा रहा है। जहां एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। वही अचानक चौराहे पर तैनात सिपाही बेहोश होकर गिर गया। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ राहुल गांधी जो कि जिले के सांसद हैं। वह अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में है और विभिन्न जगहों पर पहुंचकर लोगों से वार्ता कर रहे हैं वह लोकार्पण कर रहे हैं।