गोरखपुर : मंगलवार रात लगभग बारह बजे कैंट पुलिस ने रामगढ़ ताल रिंग रोड पर दो बाईकों पर सवार कुछ संदिग्ध युवकों को जब रोकने की कोशिश किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। इसी हड़बड़ाहट में उनकी बाइक भी फिसल गई।
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान गीडा क्षेत्र के जगदीशपुर धोबियान टोला निवासी शफीक शेख उर्फ कोईल, अली जान उर्फ छोटू के रूप में हुई है।इसके अतिरिक्त सहजनवा के नीतीश उर्फ शुभम्, विकास सिंह, अनिल सिंह, अरुण कुमार व जान मोहम्मद के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक कोईल के ऊपर बारह जबकि अली जान व जान मोहम्मद के ऊपर तीन तीन मुकदमे हैं। बदमाशों के पास से 24 मोबाइल व तमंचा कारतूस बरामद किया गया है। ये बदमाश बाइक चोरी कर मोबाइल छीनैती का काम करते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है।