News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

मुठभेड़ में पकड़े गए सात बदमाश, चोरी की बाइक से करते थे मोबाइल छीनैती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोरखपुर : मंगलवार रात लगभग बारह बजे कैंट पुलिस ने रामगढ़ ताल रिंग रोड पर दो बाईकों पर सवार कुछ संदिग्ध युवकों को जब रोकने की कोशिश किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। इसी हड़बड़ाहट में उनकी बाइक भी फिसल गई।

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान गीडा क्षेत्र के जगदीशपुर धोबियान टोला निवासी शफीक शेख उर्फ कोईल, अली जान उर्फ छोटू के रूप में हुई है।इसके अतिरिक्त सहजनवा के नीतीश उर्फ शुभम्, विकास सिंह, अनिल सिंह, अरुण कुमार व जान मोहम्मद के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक कोईल के ऊपर बारह जबकि अली जान व जान मोहम्मद के ऊपर तीन तीन मुकदमे हैं। बदमाशों के पास से 24 मोबाइल व तमंचा कारतूस बरामद किया गया है। ये बदमाश बाइक चोरी कर मोबाइल छीनैती का काम करते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है।

Related posts

फुसरो में मां दुर्गा एवं महाकाली प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री सात दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा, 5000 श्रद्धालु हुए शामिल

Manisha Kumari

लोगों की आस्था का केन्द्र बना है बाबा ब्रह्मदेव का मन्दिर

Manisha Kumari

मेदिनीनगर : इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनना तय : विधायक डॉ. मेहता

News Desk

Leave a Comment