रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सोमवार को भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र की ओर से सीसीएल के संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज ढोरी क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल ने कोल उधोग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी जो की रांची में सम्पन्न होने वाले पदाधिकारी बैठक में रांची जाने के क्रम में ढोरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ईस्टन कोल फील्ड्स लिमिटेड के महामंत्री अंगद उपाध्याय भी उपस्थित रहे वही रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने सीसीएल के सभी क्षेत्र जो माइंस विस्तारीकरण की समस्याएं से जूझ रही है। मुख्य रूप से बोकारो एन्ड करगली एवं ढोरी क्षेत्र के समस्याओं से कोल उधोग प्रभारी को अवगत कराया, जिस पर के लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि जल्द ही कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी को माइंस विस्तारीकरण की समस्याओं से अवगत कराते हुए भारतीय मजदूर संघ सकारात्मक पहल करेगी इस दौरान के लक्ष्मा रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से मिले साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर का भोजन आर्यन होटल जैना मोड़ में किया। उक्त मौके पर क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, राजेश पासवान, प्रतोष कुमार रॉय, प्रशांत मिश्रा, मनोज कुमार, शरद कुमार, संदीप ओरांव, भगीरथ बाउरी आदि उपस्थित रहे।