- उपस्थित लोगो ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन
- स्व संजू रवानी के बताए गए मार्गो पर चलने का लोगो ने लिया संकल्प
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
जारंगडीह स्थित एनसीओईए सबद्ध सीटू कार्यालय मे सोमवार को सीटू के बोकारो एवं कारगली के पूर्व क्षेत्रीय सचिव स्वागत संजू रवानी की नौवी पुण्यतिथि एटक नेता चंद्रशेखर झा के अध्यक्षता मे मनाई गई जिसका संचालन विजय भोई ने की। यहां श्रद्धांजलि सभा मे सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखा गया उसके बाद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से उपस्थित सीटू के वरीय नेता रामचंद्र ठाकुर ने कहा की आदमी तो मर जाता है लेकिन उनका व्यक्तित्व मरता नहीं उनके किये गए कार्य व व्यवहार को हर समय याद किया जाता है। स्व संजू रवानी ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने कार्य से कभी भी नहीं भागे बल्कि डटकर उनका सामना किया, उनके जाने से समाज, श्रमिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। आगे उन्होंने कहा की स्व संजू रवानी का नाम आज खदानो मे पुरे गर्व से याद किया जाता है। उन्होंने अपने व्यवहार के मुताबिक अपने परिवार को भी उसी तरह बना के गए है। दुर्घटना मे उनकी असामायिक निधन होने से सीटू यूनियन की ताकत कम हुई थी लेकिन उनका पुत्र उसे वापस लाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। श्रद्धांजलि सभा को चंद्रशेखर झा, भागीरथ शर्मा, सुबोध सिंह पवार, विल्सन फ्रांसिस ऊर्फ बबलू, विजय भोई, मो निज़ाम, कुणाल कुमार, कमलेश कुमार गुप्ता, मनोज पासवान, श्यामनारायण सतनामी, दीपक कुमार रवानी, गोवर्धन रविदास, समीर कुमार सेन, ललन रवानी, सुंदर रवानी, मनोज रवानी, अख्तर खान, रवि रवानी, राजेश्वर रवानी, केशवचंद मंडल, पंकज कुमार, महतो, सुमित रवानी, राजु मिश्रा, रतन रवानी, बजरंगी शर्मा, जेएलकेएम के नेहाल महतो, पंकज महतो, प्रमोद महतो, रुपेश महतो, सोनू महतो, अजित महतो, संतोष महतो, शशि महतो, रितेश यादव, प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे।