News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एफडीडीआई ने छात्रों के लिए खोले सफलता के द्वारा नए सत्र में एडमिशन लेने वालों को मिलेगा यह लाभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली जिले की सीमा पर स्थित एफ़डीडीई संस्थान फुरसतगंज में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया हैं। प्रेसवार्ता को संबोधित कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी ने किया । उन्होंने बताया कि आगामी शिक्षण सत्र 2025 – 26 से फुरसतगंज कैम्पस में एक नया कोर्स एम.बी.ए. इन रीटेल एंड फ़ैशन मरचेनडाइज़ 30 सीटों के साथ शुरू हो रहा है । यह कोर्स रीटेल इंडस्ट्री को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया है । यह कोर्स प्लेसमेंट के लिहाज से महत्वपूर्ण रहेगा । उ.प्र. सरकार की एससीआर रीज़न की पॉलिसी के बाद से लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रो मे रीटेल के क्षेत्र मे बड़ा विकास होने जा रहा है । एम.बी.ए. (आर. एफ. एम) करने वाले छात्र इस क्षेत्र की बढ़ती माँग को पूरा करने मे सक्षम होंगे । एफ़डीडीआइ का आज तक का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है । यह 90% के लगभग है ।

उन्होने बताया की इस सत्र मे एफ़डीडीआइ मे लैटरल एंट्री के माध्यम से भी स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश मिलेगा । इसके बारे में विस्तृत जानकारी एफ़डीडीआइ की वेबसाइट पर उपलब्ध है । श्री द्विवेदी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे छात्र जो अनुसूचित जाति / जनजाति से है एवं जिनके पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है तो वे छात्र / छात्रा समाज कल्याण विभाग उ.प्र. के माध्यम से फीस प्रतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए अर्ह होंगे और बिना किसी आर्थिक दबाव के कोर्स पूरा कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऋण हेतु अर्ह छात्रो हेतु, शिक्षा लोन भी आसान शर्तो पर केनरा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है । संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है । छात्र एफ़डीडीआइ की वेबसाइट पर लॉग इन कर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है । आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 एवं विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल 2025 है ।

Related posts

झारखंड चुनाव में MS Dhoni को सौंपी गई बड़ी जिम्मेेदारी, IPL 2025 से पहले चुनावी मैदान में धोनी

Manisha Kumari

ई लॉटरी के माध्यम से चार लाभार्थियों का हुआ चयन

News Desk

सलेथु निवासी युवक ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव पर 6331502 रु के भ्रष्टाचार किए जाने का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

News Desk

Leave a Comment