रिपोर्ट : अविनाश कुमार
चपरी अतिथिशाला के समीप शहीद दीपक कुमार के प्रतिमा पर झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन एवं समाजसेवीयों के द्धारा ने उन्हें श्रदांजलि दियें, श्रदांजलि सभा के मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि झारखंड के शहीद बलिदानियों का सम्मान सरकार कि प्राथमिकता हैं। शहीद दीपक कुमार सीसीएल ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पताल ढोरी में कार्यरत थें, वे हमारे युनियन के संगठन सचिव थें गरीबों ओर कोयला मजदूरों के हकों के लिए सदैव आंदोलनरत रहतें थें उनकी हत्या 20 मार्च 1993 को अमलो परियोजना के 12 नंबर के पास अज्ञात अपराधियों ने कर दी था, उनकी हत्या के बाद हमलोगों ने बहुत बडा आंदोलन कियें, उनकी पत्नी को नौकरी दिलवाई थी, उनकी प्रतिमा का उदघाटन स्वयं झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिशम गुरु शिबू सोरेन ने किया था तब से प्रत्येक वर्ष हमलोग 20 मार्च को अपने बलिदानी साथी को श्रदांजलि देतें हैं। इसके अलावे बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, फुसरो नगर के अध्यक्ष दीपक महतो , क्षेत्रीय सचिव जयनाथ महतो, विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर, बीएण्डके क्षेत्रीय अध्यक्ष पंकज महतो सहित अनेकों लोगों ने संबंधित कियें। मौके पर बिंदेश्वर रविदास, वी डी कुशवाहा, सत्यनारायण महतो, बाबूराम मांझी, नीलकंठ महतो, राजेंद्र महतो. प्रेमचंद महतो, मोहरी महतो इत्यादि उपस्थित थें।